बेगुं: बेगू पुलिस ने स्कॉर्पियो कार में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 462 किलो से अधिक डोडाचूरा को किया ज़ब्त
बेगू पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो कर में वेद रूप से परिवहन किया जा रहा 462 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा सहित छह जिंदा राउंड जप्त किए गए सोमवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी। बेगू थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर 27 चित्तौड़गढ़ कोटा राजमार्ग पर बसी फतेहपुर कट के पास बेगू पुलिस के द्वारा नाकाबंदी के दौरान डोडाचुरा के कार्रवाई की गई।