अशोकनगर जिले के हमीरपुर गांव में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग भैयालाल कुशवाह की मौत हो गई। उन्हें पड़ोसी गांव के एक युवक ने बाइक से टक्कर मार दी थी, जिससे वे मुंह के बल गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, हमीदपुर निवासी भैयालाल कुशवाह अपने घर से खेतों पर जा रहे थे।