चाईबासा: एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट लीग: चाईबासा ने फैनेटिक क्लब को एकतरफा मुकाबले में हराया
चाईबासा। बुधवार को चार बजे बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एस आर रुंगटा बी डिवीजन क्रिकेट लीग में चाईबासा किक्रेट क्लब ने एक तरफा मुकाबले में फैनेटिक क्लब को सात विकेट से हराकर पुरे चार अंक हासिल किए।