झज्जर: झज्जर में कार-ऑटो की टक्कर, एक की मौत, 7 घायल, कानौदा के पास हादसा, ड्राइवर फरार, पीजीआई रोहतक रेफर
झज्जर जिले के गांव कानौदा के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया. जिससे उसमें सवार पांच महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया।