सहावर: डेंगरी गांव में कमजोर गरीब को परेशान कर रहे दबंग, न्यायिक मजिस्ट्रेट का आदेश भी नहीं मान रहे
मामला अमापुर कोतवाली के समसपुर डेंगरी गांव का है,पीड़ित गया प्रसाद पुत्र बहोरी लाल के खेत पर पडोसी दुष्यंत लगातार कब्ज़ा कर रहा है,जव कि न्यायिक मजिस्ट्रेट सहावर ने उस जगह पर किसी को भी निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश दिया है,फिर भी गांव के हीं दुष्यंत और उसके परिवार लगातार रात मे निर्माण कार्य करते है ।