ठकराहा: बगहा के जंगलों में उड़नदस्ता की टीम तैनात, सादे लिबास में रख रहे आग लगाने वालों पर नजर
VTR में आए दिन शरारती तत्व आग लगा रहे हैं। इस आग से जानवर और जंगल के पास रहने वाले लोग भी परेशान हैं। लोगों के आंखों से पानी निकलने के साथ जलन की समस्या बन रह रही है। आग के कारण सदाबहार जंगलों के साथ-साथ बाघ, तेंदुआ गौर, चीतल, हिरण आदि वन्यजीवों पर खतरा बना रहता है।