जखनीखाल: विकासखंड जयहरीखाल के कोटा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
विकासखंड जयहरीखाल के प्राथमिक विद्यालय कोटा में शुक्रवार दोपहर 2 बजे हंस फाउंडेशन द्वारा वनाग्नि सुरक्षा व जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रयास कला संगम के कलाकारों ने शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।उत्तराखंड के रंगकर्मी हर्षपति रयाल, संदीप छिलबट और साथी कलाकारों के संवाद और गीतों ने समां बांध दी।