कानपुर में बेखौफ युवक ने टाटा एस लोडर में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात #KanpurBreaking #KanpurNews #Sachendi
कानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सचेंडी थाना क्षेत्र में एक बेखौफ युवक ने देर रात घर के बाहर खड़े टाटा एस (छोटा हाथी) लोडर में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में युवक की करतूत साफ नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पहले लोडर के केबिन के अंदर प्लास्टिक की बोरी डालता है और फिर माचिस से उसमें आग लगा देता है। कुछ ही पलों में लोडर का केबिन देखते ही देखते जलकर खाक हो जाता है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। #gbntoday #KanpurBreaking #KanpurNews #S