भिंड: भिंड जिले में समाधान योजना 2025-26 शुरू, बकाया बिल भुगतान पर उपभोक्ताओं को मिलेगी भारी छूट
Bhind, Bhind | Nov 4, 2025 मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भिंड ने मंगलवार को 4 बजे बताया कि समाधान योजना 2025 26 का उद्देश्य तीन माह से अधिक अवधि के उपभोक्ताओं को बकाया विलंबित भुगतान के सरकार पर छूट प्रदान करना है।यह योजना जल्दी आए एक मुफ्त भुगतान कर ज्यादा लब पे के सिद्धांत पर आधारित है चश्मा 3 नवंबर से 31 दिसंबर तक 60 से लेकर 100% तक सरकार समाज किया जाएगा।