साल्हावास: चैत्र नवरात्रि कल से,श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से होंगे माता भीमेश्वरी देवी दर्शन,SDM ने मेला परिसर का किया निरीक्षण -
चैत्र नवरात्रि कल से,श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से होंगे माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन : एसडीएम ।बेरी में नवरात्रों की शुरुआत से ही माता के दर्शन को आते हैं श्रद्धालु। माता भीमेश्वरी देवी का मुख्य मेला 14 से 16 अप्रैल तक लगेगा। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में प्रत्येक श्रद्धालु को बिना किसी कठिनाई के माता के दर्शन हो।