बीते शुक्रवार की रात विदिशा जिले के रायखेड़ी में हुई लूट की बारदात का खुलासा आज रविवार दोपहर 1 बजे सागर जिले की राहतगढ़ थाना पुलिस ने कर दिया है,,जिसमे सोने चांदी के जेबरात और नगदी सहित करीब 55 लाख का सामान जप्त किया गया है,एक बाइक जप्त और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है,,दरअसल बीती शुक्रवार की रात त्योंदा थाना इलाके के रायखेड़ी गांव में ब्रजबिहारी पटेल के घर