पालोजोरी: पालोजोरी:- जमुआ मुखिया ने खराब पड़े नल को कराया ठीक , #पेयजल समस्या हुई दूर
मुखिया ने खराब पड़े नल को कराया ठीक , पेयजल समस्या हुई दूर पालोजोरी अंचल के जमुआ पंचायत में खराब पड़े नल को स्थानीय मुखिया नीतू कुमारी ने बुधवार को दुरुस्त कराया। मुखिया नीतू कुमारी ने कहा कि काफी दिनों से नल खराब पड़ा था । जिसे मरम्मती कराया गया है। इस कार्य में ग्रामीणों का काफी सहयोग रहा है। कहा कि लोगों को पेयजल के लिए अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।