बाड़मेर की पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की ओर से चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बकसर से रवाना हुई सरहद समृद्धि यात्रा शुक्रवार शाम को विरात्रा माताजी मंदिर में यात्रा का प्रथम चरण समाप्त हो गया इस यात्रा के अंदर बॉर्डर इलाके के गांव के लोगों ने अपनी समस्या बताई वहीं यह यात्रा पूरी बॉर्डर के गांव से निकलती हुईनजर आई।