शनिवार को सूरजगढ़ा क्षेत्र में देवोत्थानी एकादशी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. अपराह्न 8 बजे श्रद्धालु द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया.जिसमें तुलसी जी का विवाह भगवान विष्णु के स्वरुप भगवान शालिग्राम के साथ संपन्न हुआ. इस आयोजन के बाद शुभ कार्यों और विवाहों की शुरुआत होती है. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की.