बल्ह: नेरचौक में कंसा मैदान को लेकर आयोजित की गई बैठक
Balh, Mandi | Nov 30, 2025 कंसा खेल ग्राउंड को लेकर सभी संबंधित पक्षों की सयुंकत बैठक समृतिक्का नेगी, उपमंडलाधिकारी बल्ह की अध्यक्षता में सम्पन हुई Iकन्सा खड्ड क्षेत्र में डीएवी डडौर द्वारा खड्ड के समीप डंपिंग/निर्माण गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों की ओर से आपत्ति और विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी, इस संबंध में सभी संबंधित पक्षोंकी बैठक आयोजित की गई।