कोटा: कोटा जनपद क्षेत्र के प्रतिनिधि मोदी के कार्यक्रम में नहीं गए, मड़वा रानी घूमने निकले, वापसी में हुई कार दुर्घटना
Kota, Bilaspur | Nov 2, 2025 रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कोटा जनपद क्षेत्र के प्रतिनिधियों को आमंत्रण मिला था।कार्यक्रम में ना जाकर सैर सपाटे पर निकले ग्रा पं रिगवार मझवानी दारसागर और कंचनपुर के प्रतिनिधि मड़वा रानी गए जबकि उमरिया दादर के प्रतिनिधि रायपुर जंगल सफारी, जहां रिगवार पंचायत के प्रतिनिधियों की कार पेड़ से टकराई जो बहुत बड़े दुर्घटना टल गई