कटकमसांडी: छड़वा डैम में लापता मुंशी राम का शव मिला, इलाके में सनसनी
कटकमसांडी के छड़वा डैम में मिला लापता मुंशी राम का शव, इलाके में सनसनी हजारीबाग: हजारीबाग कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुपुंग निवासी मुंशी राम (उम्र करीब 82 साल), जो परसों से लापता थे। उनका शव आज सुबह- सुबह कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के ही छड़वा डैम से बरामद किया गया है। परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना स्थानीय थाने को भी दी थी।