लखीमपुर खीरी में CM योगी का बयान: मुस्तफाबाद का नाम बदलकर अब संत कबीर नगर #LakhimpurKheri #YogiAdityanath #Sants #Kabir
लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक गाँव के नाम बदलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने गांव मुस्तफाबाद के बारे में पूछताछ की, तो उन्हें बताया गया कि वहाँ कोई मुस्लिम निवासी नहीं है। इसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि गाँव का नाम संत कबीर नगर किया जाए। इस बयान ने सोशल मीडिया और जनता के बीच चर्चा छेड़ दी है। #gbntoday #LakhimpurKheri #YogiAdityanath #Sants #Kabir #NameChange #UPPolitics #UttarPradesh #News #BreakingNews #VillageRename #SocialDebate #UPNews