पिपरासी: बगहा मे गुटखा खाने के लिए पाउच फाड़ ही रहा था,मौत,सख्श को पिकअप ने रौंदा
बगहा मे गुटखा खाने के लिए शख्स पाउच फाड़ रहा था। तभी उसे एक पिकअप ने रौंद दिया।घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना भैरवगंज थाना क्षेत्र के कपरधिका के पास की है।बताया जा रहा कि एक पिकअप ने दूसरे पिकअप चालक को रौंदा है।वही वाहन को जब्त कर लिया गया है।मृतक की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के घिवरडिया गांव निवासी लालबाबू गिरी के पुत्र मुन्ना गिरी के रूप मे की गई है।