29 नवम्बर 2025 को <nis:link nis:type=tag nis:id=किशनगढ़ nis:value=किशनगढ़ nis:enabled=true nis:link/> रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए 2.49 करोड़ की लागत से 2 लिफ्टों का <nis:link nis:type=tag nis:id=अजमेर nis:value=अजमेर nis:enabled=true nis:link/> सांसद केंद्रीय मंत्री <nis:link nis:type=tag nis:id=भागीरथ nis:value=भागीरथ nis:enabled=true nis:link/> चौधरी ने किया उद्धघाटन
Ajmer, Ajmer | Nov 29, 2025 29 नवम्बर 2025 को किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए खुशखबरी 2.49 करोड़ की लागत से 2 लिफ्टों का उद्धघाटन माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी जी के अथक प्रयासों से रेलवे स्टेशन किशनगढ़ पर ₹ 2.49 करोड़ की लागत से 2 लिफ्टों का निर्माण हो चुका है, जिनका उद्धघाटन किया किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 2 लिफ्टों की विशेष सौगात देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार !! 249 लाख की लागत से निर्मित हुई इन 2 लिफ्टों से बुजुर्गो, महिलाओं, और दिव्यांग यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर किशनगढ़ क्षेत्र के सभापति, उपसभापति, पार्षद, मण्डल व मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल व मोर्चा पदाधिकारी, शक्ति केंद्र पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ पदाधिकारी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और सम्मानित आमजन आयोजित उद्धघाटन समारोह में उपस्थित रहे