नौगढ़: जयमोहनी रेंज चोरमरवा बीट में वन विभाग का कड़ा एक्शन, अवैध कब्जों पर चला बुलडोज़र
जयमोहनी रेंज में वन विभाग ने सख़्त तेवर दिखाते हुए शुक्रवार दोपहर 02 बजे को चोरमरवा बीट में अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई की। जंगल के बीच बनाई गई झोपड़ियां, कच्चे ढांचे और अवैध खेती को बलपूर्वक हटा दिया उन्होंने स्पष्ट किया है कि वास्तविक वनवासियों के हितों की रक्षा विभाग करेगा, लेकिन बाहर से आकर जंगल हड़पने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।