पुलिस ने गांव फूलो में सोलर केबल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा तारा व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। शुक्रवार शाम 7 बजे के दौरान स्पेशल स्टाफ प्रभारी रामफल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलजिंद्र सिंह व अजय के रूप में हुई है।