दतिया: प्राथमिक विद्यालय पिटसूरा में भोजन वितरण में अनियमितता, विकास स्व-सहायता समूह पीएम पोषण वितरण कार्य से पृथक
Datia, Datia | Oct 18, 2025 भोजन वितरण में अनियमित्ता पाए जाने पर पिटसूरा के प्राथमिक विधालय के पीएम पोषण वितरण कार्य से विकास स्व-सहायता समूह को पृथक किया गया है। शनिवार शाम 07 बजे जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार तेम्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विधालय पिटसूरा के पीएम पोषण वितरण कार्य से विकास स्व-सहायता समूह को पृथक किया गया है।