ठकराहा: बगहा मे ICDS कार्यालय के अनुदेशक पर छेड़खानी का आरोप,आंगनबाड़ी सेविका ने कराया FIR,SDPO ने जांच टीम का किया गठन
बगहा में एक सेविका के साथ ICDS कार्यालय में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सेविका ने महिला थाना में आवेदन दे ICDS कार्यालय के अनुदेशक पर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया है। बगहा ICDS कार्यालय के अनुदेशक द्वारा प्रखंड के नया गांव रामपुर पंचायत के एक सेविका के साथ छेड़खानी करने एवं सेविका से 70 हजार रुपया की ठगी मामले की जांच हुई।