नगर निगम महापौर का कार्यकाल 31जनवरी को होगा पूरा,निगम महापौर ब्रज लता हाडा ने की प्रेस वार्ता,प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी 5 साल की पांच उपलब्धियां भी नहीं गिना पाई,महापोर निगम की व्यवस्थाओं और कोविड प्रबंधन जलकुंभी नकालने को बताई उप्लब्धि,उपलब्धि के सवाल पर कैमरे बंद करने के लिए कहा गया।