माण्डलगढ़: सहकारिता मंत्री गौतम दक का काछोला में भव्य स्वागत किया गया
काछोला में सहकारिता मंत्री गौतम दक के काछोला आगमन पर भाजपा नेता भेरूलाल मंत्री के नेतृत्व में ग्रामीणों व समाजजनों ने बाईपास पर भव्य स्वागत किया। चित्तौड़गढ़ से जयपुर जाते समय मंत्री दक के पहुंचने पर माहेश्वरी समाज सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से आज शनिवार दोपहर करीब 2 बजे स्वागत किया।