चौरीचौरा: झंगहा के कोईरान टोला में हुआ ट्रिपल मर्डर
झंगहा थाना क्षेत्र के कोईरान टोला में ट्रिपल मर्डर होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,पोता ने ही अपने दादा, बड़े दादा, और दादी की फावड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी,उसके बाद तीनों के लाश को एक जगह इकट्ठा कर बैठा रहा, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ा कर मौके पर हीं पकड़ लिया.