तिगांव: नीमका गांव में कूड़ा घर नहीं बनने पर ग्रामीणों ने की महापंचायत
फरीदाबाद में उनका गांव में नीम का जेल के पास कूड़ा घर नहीं बनने को लेकर आज महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें तमाम गांव की सरदारी पहुंची और पंचायत में सरकार की विरोध पर उन्होंने भारी नाराजगी भी जताई आपको बताना इस मौके पर उनका कहना है की घनी आबादी वाले इस गांव में पूरा घर क्या सोचकर बनवाया गया इस गांव में वह किसी भी कीमत पर पूरा घर नहीं बनने देंगे