नीमका सहित बडोली, मिर्जापुर, मच्छगर, नवादा, तिगांव आदि गांवों के प्रमुख व्यक्तियों ने निगम पार्षद प्रदीप टोंगर के साथ मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की। नागर ने कहा कि नीमका में डंपिंग यार्ड बनने की अफवाह को विरोधी खेमे की ओर से शरारत स्वरूप फैलाया गया है। ऐसी कोई भी योजना सरकार की नहीं है। उन्होंने इस बारे में पता करने के बाद पहले भी स्पष्टीकरण दे दिया था