हरसरू: क्राइम ब्रांच फरुखनगर गुरुग्राम टीम ने बाईक चोरी करने के मामले में 1आरोपी को किया काबू । 2 बाईक्स भी की बरामद।
दिनांक 1.5.2024 को एक व्यक्ति ने थाना SEC-10, में बाइक चोरी की शिकायत दी। क्राइम ब्रांच फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 1 आरोपी को दिनांक 2.05.2024 को गांव वजीरपुर, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान मुकेश निवासी गांव वजीरपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई है।