हरसरू: राजेंद्र पार्क थाना व SEC 93पुलिस टीम ने हरियाणा उदय कार्यक्रम तहत लगाए 500पौधे और लोगों को ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी
पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम के आदेशानुसार दिनांक 14.7.2024 को प्रबंधक थाना राजेंद्र पार्क व पुलिस चौकी SEC-93, गुरुग्राम पुलिस टीम ने लोगों के साथ मिलकर पुलिस थाना राजेन्द्रा पार्क व पुलिस चौकी SEC-93 के क्षेत्र में करीब 500 पौधे लगाए व हरियाणा उदय' कार्यक्रम तहत साईबर अपराध व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों व ट्रैफिक की जानकारी देकर किया जागरूक।