दिनांक 06.05.2024 को क्राइम ब्रांच फर्रूखनगर, गुरुग्राम की टीम ने 1 आरोपी हरिओम को SEC 91, गुरुग्राम से अवैध शराब के साथ काबू किया।पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी युवक से 250 पव्वा अवैध देशी शराब बरामद की SEC 10थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में की जा रही जांच।