कोडरमा: कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा
कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड में कटकमसांडी और कुरहागड़ा के बीच नए स्टेशन कथौटिया की कमीशनिंग को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया गया है। इस तकनीकी कार्य के कारण धनबाद मंडल में कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा। मंडल प्रशासन ने जानकारी दी कि 20 से 24 नवंबर तक 53371/53373 कोडरमा–बरकाकाना पैसेंजर तथा 53372/53374 बरकाकाना–कोडरमा पैसेंजर निरस्त रहे