कोडरमा: तिलैया के युवक को फेसबुक पर असम की शादीशुदा महिला से हुआ प्रेम, शादी कर लौटने पर परिजनों ने अपनाने से किया इनकार
झुमरीतिलैया में एक प्रेम की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां फेसबुक पर हुई दोस्ती ने दो महीने में कथित तौर पर शादी का रूप ले लिया। तिलैया निवासी रौनक कुमार की मुलाकात असम के गुवाहाटी में रहने वाली शादीशुदा राखी सावरा से हुई थी। राखी पहले से एक बच्चे की मां है, फिर भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया।