उमरिया के जिले के ग्राम निगहरी के समीप शाहपुरा उमरिया मार्ग पर सेंट जेवियर्स स्कूल के आगे पप्पू सिंह टेकाम पिता सुरेंद्र सिंह टेकाम उम्र 24 वर्ष की सड़क दुर्घटना पर मौत मामले में मृतक के परिजनों की सूचना पर कोतवाली थाने में अपराध क्र 114/25 पर वाहन से सड़क दुर्घटना पर मौत मामले में मार्ग दर्ज किया गया है मामले की विवेचना बी एल सिंहवके द्वारा की जा रही है ।