भीलवाड़ा: CMHO गहरी नींद में, मिलावटखोरों की बल्ले बल्ले, नकली घी का कारोबार चरम पर, ज़हर का 'त्योहारी कारोबार'
भीलवाड़ा। जिले में नकली घी का धंधा दिन-ब-दिन पांव पसार रहा है। बाजारों में खुलेआम बिक रहे नकली घी ने खाद्य सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। त्योहारों के मौसम में मांग बढ़ते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं, और स्वास्थ्य विभाग अब तक गहरी नींद में हैं।सस्ते तेलों से तैयार किया जा रहा “घी” ब्रांडेड कंपनियों के पैक में भरकर बाजार में बेचा जा रहा है।