गाजियाबाद: इंदिरापुरम में खुलेआम अवैध गांजा की तस्करी, वीडियो वायरल #GBNToday #GhaziabadNews #IllegalDrugs
#गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम चौकी, प्रहलाद गढ़ी, साहिबाबाद सब्जी मंडी के सामने नगर निगम के शौचालय के पास पार्क के अंदर खुलेआम अवैध गांजा की तस्करी हो रही है। पहले भी इसी स्थान की वीडियो वायरल हो चुकी थी, और अब वही युवक चॉकलेट और बिस्कुट जैसी लाइन में गांजा बेचते हुए नजर आया। वीडियो दिनांक: 10/11/2025, समय: शाम 4:55। खुलेआम चल रहा यह अवैध कारोबार सुरक्षा और कानून की दृष्टि से गंभीर मामला है। #GBNToday #GhaziabadNews #IllegalDrugs #NarcoticsAlert #UPPolice #StayAlert #DrugFreeIndia