शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव मे बेटी के जन्म होने पर पिता संजीव लोधी ने पांच डीजे बाजकर अपनी खुशी जाहिर की है । जानकारी अनुसार कीर्ति लोधी को दूसरी बेटी पैदा हुई । इसी खुशी में आकार कीर्ति के पति ने अस्पताल परिसर में सात डीजे बुलवाकर डीजे बजवा कर खुशी जाहिर की । शुक्रवार की शाम 6 बजे कीर्ति लोधी की सिरसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ।