नागौर में डैमेज मानासर पुलिया का पेच वर्क सांसद के निरीक्षण के 8 दिन बाद शुरू हुआ
Deh, Nagaur | Aug 18, 2025 नागौर से जोधपुर रोड पर मानासर रेलवे ओवर ब्रिज के डैमेज हिससे की मरम्मत कार्य सोमवार शाम 4:00 बजे शुरू हो चुका है। 10 अगस्त को सांसद हनुमान बेनीवाल ने डैमेज हिस्से का निरीक्षण कर नाराजगी जताई थी। उसके बाद अधिकारियों ने हरकत में आकर कार्य शुरू किया।