पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गांव राजपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक भी बरामद कर लिया है। स्पेशल स्टाफ प्रभारी रामफल ने रविवार शाम 6 बजे के दौरान बताया कि संतलाल निवासी गुडियाखेड़ा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह बीती 12 दिसम्बर को गोरीवाला तहसील में किसी काम के लिए आया था।