पाली: चिकित्सा विभाग एवं खाद्य सुरक्षा टीम ने पाली में जब्त की गई मिठाई एवं मावे को किया नष्ट
Pali, Pali | Oct 15, 2025 खाद्य सुरक्षा विभाग व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाली शहर की सूरज पोल पर बुधवार की तड़के दो बसों के जरिए गुजरात बीकानेर से जा रहा मिलावटी मावा व मिठाई को बरामद कर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था । इसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में गठित टीम की ओर से कार्रवाई का निष्पादन करते हुए जोधपुर रोड स्थित कार्यालय के निकट इसे नष्ट किया हे