मानपुर: धानी एचपी गैस एजेंसी मानपुर को HPCLकंपनी ने उत्कृष्ट सेवाओं हेतु दिया लगातार चौथी बार बेस्ट डीलरशिप एक्सीलेंसी अवार्ड।
Manpur, Umaria | May 15, 2024 धानी एचपी गैस एजेंसी मानपुर को लगातार चौथी बार एचपीसीएल द्वारा बेस्ट डीलरशिप अवार्ड से नवाजा गया है,गत10वर्षों से मानपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर अपनी सेवाएं दे रही धानी एचपी को उसकी उत्कृष्ट सेवाओं हेतु यह मिला है इस अवसर पर संचालक विकास कुमार गुप्ता ने ग्राहक सेवा को अपनी प्रथम वरीयता बताते हुए लोगों से ईकेवाईसी व सेफ्टी वेरीफिकेशन कराने कहा है।