डबवाली: पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया, मध्यप्रदेश से पांच ठग गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिए
पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मध्यप्रदेश क्षेत्र से गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सिरसा जिले के गांव खुइया मलकाना निवासी सोनू राम से करीब साढ़े दस लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों की पहचान दीपक, अजय, मोहम्मद, आसिफ खान व संजय नामदेव निवासी जिला उज्जैन मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।