शिवपुरी: अमोल क्रेशर गांव: नकली खाद से 25 बीघा सरसों की फसल बर्बाद, किसान परेशान
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला क्रेशर गांव में एक किसान की मेहनत पर नकली खाद ने पानी फेर दिया। जानकारी के अनुसार किसान चंदन कुमार कोली ने शनिवार सुबह 10 बजे बताया कि उन्होंने करैरा शहर में स्थित एक विक्रेता से खाद खरीदी थी।किसान के मुताबिक, जब उन्होंने खरीदी गई खाद का छिड़काव अपनी लगभग 15 बीघा सरसों की फसल पर किया, तो कुछ ही दिनों में पूरी फसल ।