शिवपुरी: बैराड़: गुर्जर समाज का सतनबाड़ा में धरना, क्षेत्रीय रेंजर पर कार्रवाई की मांग, सतनबाड़ा क्षेत्र में असंतोष
गुर्जर समाज का सतनबाड़ा में धरना, क्षेत्रीय रेंजर पर कार्रवाई की मांग सतनबाड़ा क्षेत्र में बढ़ते असंतोष के बीच गुर्जर समाज ने सतनबाड़ा में क्षेत्रीय वन रेंजर माधव सिंह सिकरवार के खिलाफ थाने पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने रेंजर पर धार्मिक स्थल “झिरना सरकार” पर मौजूद संत के साथ अभद्र व्यवहार करने और उनका मोबाइल फोन तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया ह