झांसी: बह्मनगर में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के टुकड़े-टुकड़े किए, नीले बक्से में रखकर ठिकाने लगाने जा रहा था, ऑटो में रखकर भागा
बह्मनगर में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के टुकड़े-टुकड़े किए, नीले बक्से में रखे, 7 दिन से एक-एक अंग जला रहा था, ऑटो में बक्सा रखकर भागा दरअसल झांसी में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। लाश को ठिकाने के इरादे से 7 दिन से रोज एक-एक अंग जला रहा था। बाद में बचे अधजले अंग, हड्डियों और राख को नीले बक्से में भरकर फेंकने जा रहा था। आ