जौरा: जौरा में हुई लगातार 8 घंटे बारिश की कारण हॉस्पिटल हुआ जलमग्न प्रसूता महिलाएं एवं मरीज हुए परेशान
#जौरा #joura
Joura, Morena | Jul 7, 2024 जौरा शहर में लगातार 8 घंटे बारिश हुई जिसके कारण हॉस्पिटल में पानी भर गया पानी भर जाने के कारण मरीज और प्रसूता महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा बता दें कि आज जौरा में लगातार 8 घंटे बारिश हुई है बारिश का पानी भरने का कारण हॉस्पिटल की गहराई है यहां सड़क ऊंची हो चुकी है लेकिन हॉस्पिटल अब नीचा हो चुका जिसके कारण सड़क का पानी भी हॉस्पिटल में भरता है.