कानपुर: रावतपुर में बहन के प्रेमी को भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर सड़क पर पीटकर अधमरा किया, वीडियो आया सामने
रावतपुर बहन की प्रेमी को भाई ने सड़क पर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला उसे जमकर लात घुसे मारे लोहे की रोड मेरी जब अधमरा हो गया तो उसे छोड़कर चले गए घटना से जुड़ा एक वीडियो रविवार सुबह 5:00 बजे सामने आया है अपने इकलौते बेटे की हत्या के बाद मां बोली मुझे हत्या का बदला चाहिएयुवक की बहन को मना किया था तब भी मेरे घर आती थी