जोल: बडूही बाजार स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर 9 एसी की हुई चोरी, पुलिस को दी गई सूचना
बडूही बाजार में अज्ञात चोरों ने गत रात्रि एक दुकान में ताले तोड़कर अंदर रखे 9स्पिल्ट एसी चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने मुंह ढंक कर डंडे से दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। दुकान के मालिक नीरज चोपड़ा ने बताया कि उन्हें चोरी होने की जानकारी सुबह मिली जब दुकान खोलने आए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस चौकी जोल को दी गई।