परिहार: बराही में युवती का शव बरामद, पुलिस मौके पर पहुंची, कॉलेज के पीछे झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला शव
परिहार थाना क्षेत्र के बराही गांव में बुधवार को कॉलेज के पीछे झाड़ियों में पेड़ से लटका एक युवती का शव मिला। मृतका की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के करुणा निवासी भाग्यनारायण मुखिया की 25 वर्षीय पुत्री सोनी देवी के रूप में हुई है। युवती का ससुराल मेहसौल थाना क्षेत्र के बसबरिया गांव में है, वहीं उसकी बहन का घर बराही में बताया गया है।